सोलन।
आज सोलन स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के होम्योपैथिक औषधालय में विश्व होम्योपैथी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुएल हैनिमेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके चिकित्सा क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को होम्योपैथी की विशेषताओं, इसके प्रभावी और सुरक्षित इलाज की जानकारी दी गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि 1796 में डॉ. हैनिमेन द्वारा शुरू की गई इस चिकित्सा प्रणाली ने दुनिया भर में एक नई दिशा दी है।
उन्होंने बताया कि सोलन स्थित होम्योपैथिक औषधालय ने विगत वर्ष 1,000 से अधिक एलर्जी मरीजों का सफल उपचार किया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि होम्योपैथी अन्य चिकित्सा पद्धतियों की अपूर्णता को पूरा कर, रोगी को संपूर्ण लाभ पहुंचाने में सक्षम है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस पारंपरिक पद्धति के प्रति अपनी आस्था जताई।