World Cup 2023: सिर्फ एक और मुश्किल मैच में जीत, फिर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, समझें समीकरण

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में दो मुश्किल चुनौतियों को पार कर चुकी है। फॉर्म और रिकॉर्ड को देखें तो भारत को अब सिर्फ एक ही मुश्किल चुनौती को पार करना है। इसके बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा। टीम को अभी 6 और मैच खेलने हैं।

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में विस्फोटक शुरुआत की है। अभी तक टीम को अपने तीनों मैच में जीत मिली है। इसमें दो जीत ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ है। यानी रोहित शर्मा की टीम ने दो बड़ी बाधाओं को पार कर लिया है। टीम को अभी बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से खेलना है। फॉर्म और प्रदर्शन को देखें तो भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ एक ही मुश्किल मैच जीतना है।

तीन आसान चुनौती होगी

वैसे तो क्रिकेट के खेल में कभी भी उलटफेर हो सकता है। कमजोर से कमजोर टीम मजबूत टीम को पटखनी दे सकती है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है। भारत के हालिया फॉर्म को देखते हुए श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की चुनौती आसान दिख रही है। अगर भारत इन तीनों मैचों को जीत लेता है तो उसके 12 पॉइंट हो जाएंगे। 2019 वर्ल्ड कप में 11 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनलल में जगह बनाई थी। यानी भारत इन तीनों टीमों को हरा देता है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

मुश्किल टीमों से तीन मैच

भारत को इनफॉर्म न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से खेलना है। अगर भारत इन तीनों में एक भी जीत लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इंग्लैंड की टीम फॉर्म से जूझ रही है। ऐसे में हैट्रिक जीते के बाद भारत का अभी से सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का दिख रहा है। वर्ल्ड कप में आईपीएल की तरह प्लेऑफ नहीं होते हैं। ऐसे में टीमों के लिए टॉप-2 में फिनिश करना जरूरी नहीं है।

सेमीफाइनल में असली चुनौती

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में असली परीक्षा सेमीफाइनल से ही शुरू होगी। 2015 में भारत ग्रुप राउंड में अजेय था लेकिन सेमीफाइनल में हार गया। 2019 में भी टीम ग्रुप राउंड के बाद टेबल में टॉप पर थी। लेकिन न्यूजीलैंड से हार गई। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हारी। 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही टीम इंडिया को सेमीफाइनल जीतने का तरीका ढूंढना ही होगा।