World Cup 2023: क्या पाकिस्तान टीम के लिए अब देर हो गई है, यह जीत जख्मों को कितना भर पाएगी?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरकार चार शर्मनाक हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीत का स्वाद चखा है। लेकिन यह जीत का स्वाद कितना मीठा है, आइये जानते हैं।

pakistan
कोलकाता: आखिरकार पाकिस्तान ने 4 मैच बाद जीत का स्वाद चख ही लिया। लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हरा दिया। इस जीत से पहले पाकिस्तान मैदान पर लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से हारने के बाद बाबर सेना पूरी तरह से टूट गई थी। लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों में पाक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बांग्लादेश को 204 रन पर ऑल आउट किया और फिर 32.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 205 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया।

हालांकि अब सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान अब भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर सकता है? क्या अब भी कोई करिश्मा हो सकता है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि पाकिस्तान अब भी रेस में बरकरार है। लेकिन उन्हें आते-आते काफी देर हो गई।

पाकिस्तान की कहानी आज हो जाएगी खत्म? ‘बेरहम’ बांग्लादेश इसलिए नहीं खाएगा तरस!

पाकिस्तान ने अब तक मेगा आईसीसी इवेंट में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में हार का सामना करना पड़ा है और 3 में ही वह जीत दर्ज कर पाए हैं। ऑफिशियली वह बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन कोई चमत्कार ही उन्हें अब सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

अगर पाकिस्तान अपने अन्य दोनों मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीत भी जाती है, तो भी उनकी तकदीर अपने हाथ में नहीं है। बाबर आर्मी इस वक्त पूरी तरह से दूसरी टीमों पर निर्भर है। वह 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। तो ऐसा में कहना गलत नहीं कि पाकिस्तान को लय में आने में समय लग गया और अब बात हाथ से निकल गई है। या यूं कहें कि अब बहुत देर हो चुकी है। बता दें कि पाकिस्तान 2019 के वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पाया था।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बचे हुए मुकाबले-

न्यूजीलैंड- 4 नवंबर, चिन्नास्वामी, बेंगलुरु

इंग्लैंड- 11 नवंबर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता