यूरो किड्स प्ले स्कूल  में हुआ “गुड् टच- बैड टच” की वर्कशाप का आयोजन

Workshop on "Good Touch- Bad Touch" organized at Euro Kids Play School

यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में ” गुडटच – बैड टच की वर्कशाप का आयोजन हुआ जिसके तहत स्कूल के सभी बच्चों को गुड टच- और बैड टच के बारे में जानकारी दी। आजकल के माहौल में विषम परिस्थितियों को मधोनजर रखते हुये बच्चों की सुरक्षा के तहत यह कार्यक्रम किया गया , कि बच्चों को अपनी सुरक्षा किस प्रकार करनी है। इस तरह की वर्कशॉप करने वाला यूरोकिड्‌स  सोलन का प्रथम स्कूल है, जो शिक्षा, खेलकूद, आदि के साथ साथ इस तरह की वर्कशॉप करता है,.यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा बहल ने दी।
स्कूल के एमडी शोभित बहल ने  बताया  कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है और अपना बचाव भी सीखते है। इस आयोजन में स्कूल के अध्यापक  व कर्मचारी भी मौजूद थे।