सोलन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यशाला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षुओं और विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी गई।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी ने बताया कि तंबाकू का सेवन न केवल शरीर को हानि पहुंचाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को नशे की लत से दूर रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी ने बताया कि जिला के कई स्कूलों की ओर से जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में नारे लगाते हुए आमजन को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर वर्ष तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रदेश सरकार भी तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों और मानसिक क्षति के प्रति समाज को जागरूक करना रहा। पदमनी ने सभी से अपील की कि वे स्वयं भी तंबाकू से दूर रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
बाइट स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी