भारी वर्षा से जुन्गा क्षेत्र की बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर

लोक निर्माण विभाग उपमंडल जुन्गा के अंतर्गत आने वाली अनेक सड़कें भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गई है। जिन्हें खोलने के लिए विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

जुन्गा उप मंडल की विभिन्न सड़कें बारिश से हुई बंद 

बता दें कि बीती रात भारी वर्षा होने से जुन्गा- शिमला रोड़ चाखड़ा के समीप अवरूद्ध हो गया है। इसी प्रकार जुन्गा साधुपुल रोड़ कून नाला में जनेडघाट रोड़ मुडाघाट के समीप भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। हालांकि जुन्गा -छलंडा रोड भड़ेच के समीप भी बंद है, जिसे विभाग ने जेसीबी लगाकर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। इसी प्रकार छलंडा पीरन सड़क पर भी कई स्थानों पर लहासे गिरने से अवरूद्ध हो गया था, जिसे विभाग द्वारा खोल दिया गया है।

बता दें कि जुन्गा साधुपुल रोड़ कून नाले के पास बीते दो मास के दौरान भूस्खलन से बार- बार बंद हो रहा है। इस नाले में लगातार भूस्खलन होने से विभाग को खोलने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। सहायक अभियंता लोनिवि जुन्गा देवेश ठाकुर ने बताया कि बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मलवा व पत्थर हटाने के लिए सभी सड़कों पर जेसीबी तैनात कर दी गई है। उन्होने बताया कि चायल कूफरी रोड़ शाम तक खोलने का लक्ष्य रखा गया है।