सोलन के दयानंद आदर्श विद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रशिमधर सूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि शहर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता अपनी टीम के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के उत्थान में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रशिमधर सूद ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती फैलता हुआ नशा है। उन्होंने महिलाओं और माताओं से जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई मां अपने बेटे को नशा करते हुए देखती है तो उसे छिपाने के बजाय तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। यदि माता इसे छुपाती है, तो यह पूरे समाज के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है। उन्होंने सभी से इस गंभीर विषय पर एकजुट होने और नशे के खिलाफ मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।बाइट रशिमधर सूद