सेरी मंच,सकोडी पुल के बस स्टाप को बहाल करने के महिलाएं उतरी सड़कों पर

Women took to the streets to restore the bus stop of Seri Manch, Sakodi bridge.

पन्ना लाल ट्रस्ट बैनर तले सदर विधानसभा क्षेत्र की महिला मंडलों की महिलाओं ने मंडी बाज़ार में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन सकोडी पुल और सेरी मंच के बस स्टाप को बहाल करने व पडल में इंडोर स्टेडियम टेडियम को न बनाने को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने पना लाल ट्रस्ट चेयरमैन राजेश कपूर के साथ इन सभी मांगों को लेकर बाजार में जमकर नारेबाजी प्रशासन के खिलाफ की। महिलाओं ने सेरी मंच,सकोडी पुल,चौहाटा होकर एसपी आफीस के बाहर धरना संपन किया।ट्रस्ट चेयरमैन राजेश कपूर सहित महिलाओं ने एसपी व डीसी को ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट चेयरमैन राजेश कपूर ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर हमने यह प्रदर्शन किया और हमने प्रशासन को इन मांगों से अवगत करवाया उनका कहना है कि लोगो को आटो कर बाजार में आवागमन करना पड़ता है जिससे गरीब आदमी का खर्चा बढ रहा है उन्होंने कहा जब तक इन मांगों पर प्रशासन गौर नहीं करेगा हम अपनी मांगों को उजागर करते रहेंगे।