ज्वालामुखी। पिछले 30 दिनों से पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने किडनैप करके रखी महिला को छुड़ा लिया है। यह मामला मझीन पुलिस चौकी के तहत घट्टा के ढल गांव की है। महिला को किडनैप करके रखा गया है इसकी जानकारी तब लगी जब उक्त महिला की बहन वहां पहुंची। अब डीसीपी ज्वालामुखी के हस्तक्षेप के बाद मझीन पुलिस ने उक्त महिला को छुड़ाया है।
दरअसल जब उक्त महिला से मिलने गई उसकी बहन ने जख्म देखे तो इसकी जानकारी उसने अपने घर पर दे दी। इतने में जब बहन वापिस घर आ रही थी तो वहां लोगों ने गाड़ियों में पीछा किया। फिर बहन एक सत्संग भवन में तब तक छुपी रही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस उक्त महिला के घर पहुंची। वहां से महिला को पुलिस चौकी मझीन लाया गया और अस्पताल में मैडिकल भी करवाया गया। अब पीड़ित महिला को उसके मायके भेज दिया गया है।
दरअसल 30 दिन पहले गंभीर बीमारी से पति की मौत के बाद महिला के सौतेले बेटे व बेटियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। महिला का फ़ोन भी छीना गया और मारपीट भी की गई। मायका पक्ष के परिजन शिकायत लेकर पहुंचें पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी पहुंचा था।
घटना की पुष्टि डीसीपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। पुलिस थाना खुण्डिया व चौकी मझीन के अंतर्गत आज पुलिस को सूचना मिली कि एक विधवा महिला जिसका नाम अनिता कुमारी पत्नी स्व० राज कुमार,उम्र 53 वर्ष, गांव डल, डाकघर मझीन तहसील खुण्डिया, जिला काँगड़ा को उसके घर मे बंधक बना कर रखा गया है। जिस सूचना पर स्थानीय पुलिस उसके घर पहुँची व मौके पर पाया गया कि उक्त महिला अपने वरामद मे मौके पर बैठी पाई गयी,पुलिस द्वारा प्राथमिक पूछताछ के बाद उक्त महिला को अपने साथ मझीन ले आयी है व उसका मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है व गवाहों के वयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में आगामी छानवीन जारी है।