बेटे की नौकरी को लेकर ठगी करने वाले के खिलाफ एसपी कार्यालय में महिला ने की शिकायत

Woman files complaint in SP office against person who cheated her regarding son's job

सोलन में सिक्योरिटी कम्पनी में कुछ दिन कार्य करवा कर जॉब से निकाल दिए युवा। गौर तलब है कि युवाओं से वर्दी के पैसे भी कम्पनी द्वारा लिए गए थे।इस दौरान युवाओं से आवश्यक दस्तावेज में ओरिजनल जमा करवाए गए। युवाओं से कसौली में सिक्योरिटी का कार्य करवा कर उन्हें 15 दिनों बाद दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात की गई। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें जॉब पर दोबारा नहीं बुलाया गया। बच्चे अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे। आज उनमें से एक युवक की माता ने एसपी सोलन को शिकायत की और संबंधित कम्पनी पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।

रोष प्रकट करते हुए युवक की माता इंद्रा ठाकुर ने कहा कि उनके बेटे से करीबन 15 दिन सिक्योरिटी का कार्य करवाया गया और फिर उन्हें यह कह कर छुट्टी दे दी गई कि आप को सोलन में नौकरी करनी होगी। उनका बेटा सोलन में भी नौकरी करने को तैयार था। लेकिन उन्हें जॉब पर नहीं बुलाया गया। यहाँ तक कि जो ओरिजनल सर्टिफिकेट कम्पनी ने अपने पास रखे थे उसे वापिस लेने के लिए जब उनका बीटा गया तो उन्होंने 300 रूपये की मांग रखी। जो बिलकुल गलत है। क्योंकि 15 दिनों तक काम करवाने के पैसे नहीं दिए ऊपर से सर्टिफिकेट देने के लिए भी पैसे मांगे जा रहे है। इस लिए वह शिकायत करने के लिए एसपी कार्यालय आए थे। वह चाहते है कि युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जो उनसे ठगी की जा रही है उसपर विराम लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *