वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से पंचायत कसौली गड़खल ने सूखा कचरा संग्रहण के लिए वेस्ट बैंक का शुभारंभ एसडीएम कसौली श्री नारायण चौहान जी से करवाया इस वेस्ट बैंक बनाने का मकसद पंचायत के वार्डों से सूखा कचरा संग्रहण करके इसका भंडारण करना रहेगा ।गौरतलब है कि आज ही वेस्ट वॉरियर संस्था ने पंचायत के साथ मिलकर सांझा प्रयासों की बदौलत पंचायत कसौली गड़खल के तीन वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रणाली की शुरुआत की। जिसमें ग्राम पंचायत कसौली गड़खल के प्रधान श्री राम सिंह पंचायत सचिव श्री पवन कुमार सीबीओ विकासखंड धर्मपुर श्री रामस्वरूप वर्मा जी ने सुबह करीब 7:00 बजे कचरा संग्रहण वहां को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वेस्ट बैंक के इस शुभारंभ के दौरान एसडीएम कसौली ने बताया कि प्रशासन हर तरह से पंचायत के इस प्रयास के लिए भविष्य में हर संभव मदद करेगा उन्होंने वेस्ट वारियर्स संस्था को भी खूब सराहा तथा संस्था का इस पहल के लिए कसौली प्रशासन की तरफ से धन्यवाद किया एसडीम महोदय ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन 2016 के तहत कानून बनाया गया है कि सूखे कचरे को ना ही आप जला सकते हो और ना ही कहीं खुले में फेंक सकते हो बल्कि इसका सही रूप से निपटा करना अनिवार्य है अगर कोई भी इस कानून का उल्लंघन करते पाया गया तो उसे उचित रूप से दंडित किया जाएगा इस मौके पर संस्था की तरफ से दीपक बुमराह, सुनील कटवाल, आरजू शर्मा, आशीष ठाकुर, पलक शर्मा, मुकद्दर सिंह, ईशा व भारती मौजूद रहे।