कल रात यानी 16 जुलाई को विंबलडन 2023 (Wimbledon 2023) के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में टेनिस जगत को एक नया बादशाह मिला. इस अहम मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने 23 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर इतिहास रच दिया. स्पेनिश स्टार अल्कराज का यह पहला विंबलडन और दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. इससे पहले अल्कराज ने 2021 में यूएस ओपन जीता था.
जोकोविच को हरा कर चैंपियन बने अल्कराज
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन चुके कार्लोस अल्कराज को विंबलडन 2023 के पुरुष एकल का खिताब जीतने में 4 घंटे 42 मिनट का समय लगा. नोवाक जोकोविच के साथ अल्कराज को पांच सेट तक मुकाबला करना पड़ा. अंत में टाई ब्रेकर में 8-6 से जीतकर 7-6 से सेट जीतकर अल्कराज ने ये खिताब अपने नाम किया.
सलेब्स ने दिया अपना रिएक्शन
विंबलडन फाइनल 2023 जीतने के बाद दुनिया भर के स्पोर्ट्स व इंटरटेन्मेंट जगत के स्टार्स ने स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज को बधाई दी. करीना कपूर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने इस जीत पर अपना रिएक्शन दिया है. स्पेन के 20 वर्ष के अल्कारेज विंबलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को हरा कर 20 साल की उम्र में अपना पहला विंबलडन और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
अलकराज के विंबलडन जीतने पर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की. करीना कपूर खान ने एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ”एक सितारे का जन्म होता है.”
आयुष्मान खुराना ने अल्कराज की जीत के बाद ट्वीट कर लिखा कि “इस युवा दिग्गज के लिए रास्ता बनाइए. 20 साल की उम्र में टैलेंट और स्वभाव का यह संयोजन बहुत ही दुर्लभ है.सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी क्लैप इमोजी के साथ अलकराज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की.
अंगद बेदी ने पोस्ट कर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ग्रास को एक नया चैंपियन मिला @carlitosalcarazz आप अब तक के सबसे महान @djokernole में से एक के खिलाफ थे, इस पल को संजोएं. आप भी महानता की राह पर हों. लेकिन जोको आपके लिए वापस आएगा.
नेहा धूपिया ने भी इस जीत पर अपनी बात कही. मलायका अरोड़ा ने भी उनके लिए तारीफ करते हुए पोस्ट डाली है. इस बीच, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने स्टेडियम में विंबलडन फाइनल को लाइव देखा.
खेल जगत की हस्तियों ने भी दी बधाई
वहीं खेल जगत की जानी मानी हस्तियों ने भी अल्कराज की इस महान जीत पर अपना रिएक्शन दिया है. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने फाइनल में शानदार जीत के लिए अलकराज की सराहना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “इतना शानदार युवा खिलाड़ी, कार्लोस अलकराज. खिताब के लिए सर्विस करते समय एक ड्रॉप शॉट और लॉब!!”
सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वह अब से कार्लोस अल्कराज के करियर का अनुसरण करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि, “क्या शानदार फाइनल देखने को मिला! इन दोनों एथलीटों द्वारा उत्कृष्ट टेनिस! हम टेनिस के अगले सुपरस्टार का उदय देख रहे हैं. मैं अगले 10-12 वर्षों तक कार्लोस के करियर का अनुसरण करूंगा जैसे मैंने रोजर फेडरर के साथ किया था.”
युवा खिलाड़ी की शानदार जीत के बाद राफेल नडाल ने कार्लोस अल्कराज पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “तुम्हें गले लगाता हूं, इस पल का आनंद लो.”