वेंडर मार्केट के पास ऑटो स्टैंड स्थापित करने का करेंगे प्रयास : एकता कपटा

 

सोलन बाईपास वेंडर मार्केट मैं दुकान चलाने के लिए सब्जी और फल विक्रेताओं को स्थान तो दे दिया , लेकिन अभी तक उनका व्यवसाय ठीक से चल नहीं पाया है। अभी तक शहर वासियों को इस मार्केट के बारे में जानकारी नहीं है। ग्राहक ना आने से वेंडर बेहद परेशान है। वेंडर्स ने नगर निगम को आग्रह किया है कि ,वह इस मार्केट का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने सुझाव भी दिया है कि मार्केट के पास ऑटो या टैक्सी स्टैंड स्थापित किया जाए ताकि यहां पर आवा जाहि बड़े और उनका व्यवसाय पहले की तरह चल पड़े।

इस बात को लेकर नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ,वह भी यह महसूस कर रहे हैं कि , अभी वेंडर मार्केट में ग्राहकों की कमी है। जिस कारण वेंडर्स का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है कि जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर वह ऑटो या टैक्सी स्टैंड को वहां पर स्थापित करने का प्रयास करेंगे और नगर निगम के बैठक में उनका मुद्दा रखेंगे और उनका किराया माफ करने का प्रयास भी करेंगे