जन सहयोग से हिमाचल को बनाएंगे आत्मनिर्भर

Will make Himachal self-reliant with public support

बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के बैहरी में हॉर्टिकल्चर डवलपमेंट सोसायटी के द्वारा 18 करोड़ रुपये से बनाए जा रहे सीए स्टोर (कंट्रोलड एटमोस्फेरिक स्टोर ) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड बैंक और बागवानी विभाग के अधिकारियों से सीए स्टोर का फीडबैक लिया और इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बागवानी मंत्री ने कहा कि अगले सेब सीजन में इस सीए स्टोर को नाचन और सराज के बागवानों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोर में प्रतिदिन पांच सौ मीट्रिक टन सेब की स्टोरेज होगी और 5 से 6 टन सेब की प्रति दिन ग्रेडिंग की जाएगी। मंत्री ने कहा कि ग्रेडिंग और स्टोरेज की हजारों बागवानों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बागवानों को इस सीए स्टोर की निकट भविष्य में बागवानी के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिलेगी।

इससे पहले बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत एचपीएमसी के फल विधायन केंद्र जड़ोल में 7.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 75,000 लीटर प्रतिवर्ष क्षमता के वाईन यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जड़ोल में 1970 में बनाया गया एचपीएमसी का यूनिट काफी पुराना हो चुका है। इसमें जो भी सुधार करने की जरूरत होगी, वह अवश्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में आई बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश में जगह-जगह सब्जी मंडियां, सीए स्टोर इत्यादि बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *