बिलासपुर के महान सपूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बनाए गए पार्क में उगी है जंगली घास इसके अलावा गंदगी का छाया है साम्राज्य l

Wild grass has grown in the park built in honor of the great sons and freedom fighters of Bilaspur. Apart from this, there is a shadow of filth

बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित इस ग्रीन पार्क में स्वतंत्रता सेनानी दौलत राम सांख्यान, रमेश चन्द्र शर्मा व पंडित हरि कृष्ण जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका अदा की थी उनके सम्मान में प्रतिमाएं लगाई गई थी ताकि आज की युवा पीढ़ी व सैलानी इन्हें याद कर स्वतंत्रता प्राप्ति में उनकी भूमिका को जान सकें मगर आज इस पार्क के हालात ऐसे हैं कि जगह-जगह घास उग आई है तो दूसरी ओर पार्क में गंदगी भी देखने को मिल रही है. वहीं बिलासपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर शहर में बने इस पार्क में महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं तो जरूर लगी है मगर वर्तमान समय में इस पार्क में फैली गंदगी व हर जगह उगी घास के चलते आज कोई भी व्यक्ति इस पार्क में नहीं बैठ सकता है. वहीं पार्क की यह अनदेखी कहीं ना कहीं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा के साथ किसी अपमान से कम नहीं है जिस ओर नगर परिषद के अधिकारियों व पदाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए, इसके साथ ही इस पार्क के समीप विभिन्न विभागों के कार्यालय, कोर्ट परिसर, डीसी आफिस व जिला अस्पताल भी है जिसके चलते रोजाना काफी संख्या में लोगों का यहां से आना जाना भी है जिसे देखते नगर परिषद को यहां पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बिलासपुर की चिलमिलाती गर्मी के बीच लोगों को पीने का ठंडा पानी भी मिल सके. वहीं इस बावत नगर परिषद बिलासपुर अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि इस पार्क में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा लगी है और उनके सम्मान में इस पार्क में जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर घास को कटवाया जाएगा ताकि स्थानीय लोग व पर्यटक यहां बैठ सके. साथ ही कमल गौतम ने कहा कि यहां लोगों की ज्यादा आवाजाही को देखते हुए पीने का स्वच्छ व ठंडे जल की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी, इसके अलावा बिलासपुर शहर में अन्य पार्कों में भी सफल व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा.