WI vs IND: बाप-बेटे को Out करने वाले पहले भारतीय बने अश्विन, Jr चन्द्रपॉल को Bold कर रचा इतिहास

Indiatimes

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. 12 जुलाई से टेस्ट सीरिज का पहला मुकाबला खेला (IND vs WI 1st Test Match) जा रहा है. इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद भारतीय स्पिनर की फिरकी के आगे मेजबान टीम ने घुटने टेक दिए, और पूरी वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई.

पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय बने अश्विन

R Ashwin became the first Indian to dismiss father and sonTwitter

पहले मुकाबले में भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने वह कमाल कर दिखाया जो इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया था. उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के बाप और बेटे को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज (Ashwin became the first Indian to dismiss father and son) होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल के ओपनिंग करने उतरे. शुरुआत में दोनों बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे. भारत को विकेट की दरकार थी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने टीम इंडिया को पहला विकेट तेजनारायण के रूप में दिलाया. अश्विन ने उनको 12 रन के स्कोर में क्लीन बोल्ड करते हुए इतिहास रचा.

शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद बेटे तेगनारायण को Out किया

AshwinTwitter

अश्विन ने साल 2011 में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था। अब 12 साल बाद अपने 93वें टेस्ट में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल का शिकार किया है.

मजबूत स्थिति में है भारतीय क्रिकेट टीम

IND VS WITwitter

वेस्टइंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गई. पूरी टीम 150 रनों पर पवेलियन लौट गई. भारत की तरफ से सबसे अधिक अश्विन ने 5 और जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं सिराज और शार्दुल को 1-1 विकेट मिले. पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारत मजबूत स्थिति में है. बिना कोई विकेट गंवाए भारत का स्कोर 80 रन तक पहुंच गया है. भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उम्मीद है भारत इस टेस्ट सीरीज को जीतकर ही वापस भारत लौटेगा.

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जयदेव

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, जेसन होल्डर, जोशुआ डीसिल्वा, रहकीम कॉर्नवेल, अल्जारी, केमार रेमाच, जोमेल वॉरिकोन.