WI vs IND: पत्रकारों पर चिढ़ गए अजिंक्य रहाणे, उम्र के सवाल पर बिफरे, रोहित शर्मा पर भी बोले

WI vs IND: पहले टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रोहित शर्मा के भीतर महान कप्तान के सारे गुण हैं। साथ ही साथ उन्होंने टीम में अपनी भूमिका पर भी बात की।

ajinkya rahane age
डोमिनिका: भारत के उपकप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पत्रकारों से बात की। जहां उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर तारीफ की। रहाणे का कहना है कि भारतीय कप्तान अपने खिलाड़ियों को काफी आजादी देते हैं और उनमें एक महान कप्तान के सारे गुण हैं। अब तक 83 टेस्ट खेल चुके रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।

उम्र के सवाल पर चिढ़े
35 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर चिढ़ते हुए रहाणे ने कहा कि वह अभी भी युवा हैं और उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा,‘इस उम्र में का क्या मतलब। मैं अभी भी युवा हूं यार। मेरे भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मैंने आईपीएल और घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है। मैंने अपनी बैटिंग के कुछ पहलुओं पर काफी मेहनत की है। इस समय मैं अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं। भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। मेरे लिए हर मैच अहम है।’



उपकप्तानी पर भी बोले

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने कहा कि, ‘मैं कुदरती स्ट्रोक्स खेलने वाला बल्लेबाज हूं। बस मेरी भूमिका बदल गई है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मैं उपकप्तानी की भूमिका पहले भी निभा चुका हूं और करीब चार पांच साल उप-कप्तान रहा हूं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पहला मैच था जो मैंने रोहित की कप्तानी में खेला। रोहित सभी खिलाड़ियों को आजादी देते हैं और उनमें अच्छे कप्तान के सारे गुण हैं।’