टी20 क्रिकेट में अब लगातार 200 रन बनना या चेज करना अब आम हो गया है। आए दिन ऐसा देखने को मिल रहा है। वहीं अब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 में तो कमाल ही हो गया
223 रन बनाकर भी हारा वेस्टइंडीज
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में विंडीज ने 6 विकेट पर 20 ओवर में 222 रन जड़ डाले। निकोलस पूरन ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 82 रन बनाए। वहीं रोवमन पॉवेल ने भी तूफानी 39 रन ठोके। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सैम करन ने लिए। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यह मैच भी हार गई। लेकिन फिल साल्ट और हैरी ब्रूक के दिमाग में कुछ और ही चल रहा
हैरी ब्रूक और फिल साल्ट का करिश्मा
223 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने इंग्लैंड बिल्कुल मूड में उतरी थी। उन्होंने आते ही मारना शुरू कर दिया था। फिल साल्ट-जॉस बटलर का बल्ला जमकर बोला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। बस यही से टीम को प्लेटफॉर्म मिल गया था। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ हिटिंग जारी रखी। वहीं एक छोर से साल्ट तो कड़ा प्रहार कर ही रहे थे। वहीं इस सब के बीच कहानी आखिरी ओवर में पहुंच गई। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 21 रन की जरूरत थी और विंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर खड़े हैरी ब्रूक ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 5 गेंद में ही मैच को फिनिश कर दिया।
- नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते शनिवार को खेला गया। यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मार ली। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड यह मैच जीतकर अब भी सीरीज में बरकरार है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद जॉस बटलर की टीम ने गजब कमबैक किया है। इंग्लैंड के हैरी ब्रीक और फिल सॉल्ट ने कैरेबियाई टीम की धज्जियां उड़ा दी। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी। यह काम ब्रूक ने 5 गेंद में ही कर दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा सफल रनचेज किया।
फिल साल्ट ने 194 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में नाबाद 109 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 9 छक्के देखने को मिले। वहीं 442 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने 7 गेंद में नाबाद 31 रन ठोके। उनकी पारी में 4 छक्के और 1 चौका भी शामिल था। बहरहाल, इंग्लैंड 7 विकेट से मैच जीत गई।