सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर को लेकर काफी चर्चा में हैं, लेकिन पिछले दिनों वह लखनऊ पहुंचकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने और उनके पैर छूने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के पैर छूने के बाद सोशल मीडिया पर रजनीकांत को खूब ट्रोल किया गया. दोनों के उम्र के बीच फासले को देखते हुए रजनीकांत का सीएम योगी का पैर छूना प्रशंसकों को बिल्कुल भी गंवारा नहीं हुआ. जिसके लिए लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं. अब इस मामले में रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद रिएक्शन दिए हैं.
रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए रजनीकांत से पत्रकारों ने ट्रोल्स को लेकर सवाल किए. जिसके जवाब में रजनीकांत ने बताया कि यह उनकी आदतों में शुमार है. सुपरस्टार ने कहा ‘चाहे संन्यासी हो या योगी, अगर वो मुझसे उम्र में छोटे भी हों. मेरी आदत ये है कि मैं उनके पैर छूता हूं.’
गौरतलब है कि पिछले दिनों रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन के बाद सीधा लखनऊ पहुंचे थे, जहां उनकी फिल्म जेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल थे. रजनीकांत ने सबसे पहले उपमुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुकालात की. दोनों ने साथ में लखनऊ के फिनिक्स प्लासियो के आयनॉक्स मेगाप्लैक्स में जेलर फिल्म देखी.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जेलर देखने के बाद कहा, “मुझे फिल्म जेलर देखने का भी मौका मिला. मैंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और वह इतने प्रतिभाशाली अभिनेता हैं कि भले ही उनमें ज्यादा कंटेंट न हो, लेकिन फिल्म में अभी भी वह अपने अभिनय से फिल्म का महत्व बढ़ा देते हैं.”
इसके बाद रजनीकांत सीएम योगी आदित्यनाथ के निवास स्थल पर पहुंचे. उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की और उनके पैर भी छूए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मुख्यमंत्री ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का वेलकम किया. उस दौरान सुपरस्टार की पत्नी लता भी साथ मौजूद थीं.
सीएम योगी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रजनीकांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री रजनीकांत जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.”
बता दें की रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल मचा रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 500 का आकड़ा पार कर लिया है. जेलर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है. जिसका क्रेज अभी भी फैंस के बीच काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही जेलर बाहुबली के 650 करोड़ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर देगी.