‘ब्राह्मण-ओबीसी’ वाले वायरल वीडियो के बाद रामदेव ने ओवैसी का ज़िक्र क्यों किया?
कारोबारी और योगगुरु रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से शेयर हो रहा है.
इस वीडियो में रामदेव कहते दिखते हैं, ”मेरा मूल गोत्र है ब्रह्म गोत्र और मैं हूं अग्निहोत्री. अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं मैं. बोले- बाबा जी आप तो ओबीसी हो. ओबीसी वाले… कराएं. मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण. मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण. मैं हूं चतुर्वेदी ब्राह्मण. चार वेद मैंने पढ़े.”
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो क्लिप में साफ नहीं है कि रामदेव किस बात पर ऐसा कह रहे थे. इसके बाद रामदेव के कार्यालय की ओर से पूरा वीडियो शेयर किया गया और कहा गया कि 20 सेकेंड की क्लिप से कुछ लोग भ्रम फैलाना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और पंतजलि का बॉयकॉट करने जैसे हैशटैग भी चलाए.
मगर वीडियो के वायरल होने के बाद रामदेव मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई पेश की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बाबा रामदेव ने कहा, ”हमने तो ऐसा कोई बयान नहीं दिया.”
जब पत्रकार ने पूछा कि आपने कहा कि ओबीसी की….
तो इस पर रामदेव बोलते हैं, ”ओवैसी. ओवैसी तो उल्टा दिमाग का है ही. ओवैसी और उसके पूर्वजों की सोच देशद्रोही रही है. उसके बारे में हम कोई गंभीरता से नहीं लेते. ओबीसी का नहीं है, ओबीसी का हमने कभी कुछ उल्टा नहीं बोला.”
भारत स्वाभिमान, मुख्यालय-हरिद्वार के सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस वायरल वीडियो का पूरा अंश शेयर किया गया.
इसके साथ रामदेव के कार्यालय की ओर से लिखा गया, ”पूरा वीडियो यह है, जो भारत को तोड़ना चाहते हैं, जातियों में बांटना चाहते हैं, अपनी रोटियाँ सेकना चाहते हैं, ऐसे षडयंत्रकारी लोग इस पूरी क्लिप को ना चला कर केवल 20 सेकेंड की क्लिप से भ्रम फैलाना चाहते हैं. लोगों के बहकावे में ना आएं और जातियों के नाम पर देश तोड़ने वाले लोगों को माफ़ी माँगनी चाहिए. पूज्य स्वामी रामदेव जी तो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.”
रामदेव इस शेयर किए पूरे वीडियो में आगे कहते हैं- ”मैं क्षत्रीय हूं, मैं भय मिटाता हूं. मैं शूद्र हूं, अपवित्रता दूर करता हूं. इसलिए मैं महाशूद्र हूं. महाब्राह्मण भी हूं.”
ये वीडियो कब का है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की जांच नहीं कर पाया है.