कौन हैं पाकिस्तान की एंकर Zainab Abbas, जिन्हें हिन्दू और भारत विरोधी बयानों की वजह से भारत छोड़ना पड़ा

5 अक्टूबर, 2023 को भारत में क्रिकेट का महासंग्राम शुरू हो गया. महासंग्राम कबी भी विवादों से अछूता नहीं रह सकता और इस वर्ल्ड कप की पहली कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है. पाकिस्तान की एक एंकर को तथाकथि रूप से डिपोर्ट कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़ैनब अब्बास को सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद भारत छोड़ना पड़ा. हालांकि आधिकारिक बयान के मुताबिक अब्बास ने ‘निजी कारणों’ से टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही भारत से रवाना हो गईं.

पाकिस्तानी एंकर ज़ैनब अब्बास ने भारत क्यों छोड़ा?

zainab pakistan caseCricket Times

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़ैबन अब्बास ICC की डिजिटल टीम का हिस्सा थी और उन्हें वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैचों को कवर करने के लिए नियुक्त किया गया था. बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर अब्बास को जनता ने काफ़ी ट्रोल किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़ैनब ने ऐंटी-इंडिया पोस्ट्स किए थे. वहीं ICC का कहना है कि निजी कारणों की वजह से ज़ैनब ने भारत छोड़ा.

एक्स (पहले ट्विटर) पर एक अनवेरिफ़ाइड अकाउंट के पोस्ट्स वायरल हो गए थे. तथाकथित रूप से ये पोस्ट्स ज़ैनब ने ही किए थे. 6 अक्टूबर को पाकिस्तान का पहले वर्ल्ड कप मैच था. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 11 अक्टूबर को पाकिस्तान श्रीलंका से भिड़ेगी लेकिन इस मैच से पहले ही ज़ैनब अब्बास ने भारत छोड़ दिया.

ICC ने पूरे मामले पर क्या कहा?

ICC Cricket World Cup 2023 who is pakistan anchor zainab abbas Twitter

ICC की तरफ़ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऐसी बातें चल रही हैं कि ज़ैनब अब्बास को डिपोर्ट किया गया है.

PTI से बात-चीत के दौरान ICC के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ज़ैबन को डिपोर्ट नहीं किया गया है, उन्होंने पर्सनल कारणों से देश छोड़ा है.’

ज़ैनब अब्बास को पाकिस्तान के शेड्यूल्ड गेम्स के लिए बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद भी ट्रैवल करना था. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा और वकाार यूनीस भी ICC के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं.

दिल्ली के वकील ने ज़ैनब के खिलाफ़ शिकायत क्यों दर्ज करवाई?

ICC Cricket World Cup 2023 who is pakistan anchor zainab abbas My Khel

दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने 5 अक्टूबर को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि उन्होंने ज़ैनब अब्बास के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई है. दिल्ली पुलिस साइबर सेल से उन्होंने IPC की धारा 153A, ,295,506,121 और IT Act के सेक्शन 67 के तहत शिकायत दर्ज करवाई. जिंदल का आरोप है कि अब्बास ने भारत विरोधी, हिन्दू विरोधी बयान दिए थे. ये भी लिखा कि भारत में ऐंटी भारत विचारधारा के लोगों को आने का हक़ नहीं है.

कौन हैं ज़ैनब अब्बास?

who is pakistan anchor zainab abbas Twitter

ज़ैनब अब्बास ने स्पोर्ट्स पत्रकारिता में पाकिस्तान की महिलाओं के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं. वो न सिर्फ़ एक स्पोर्ट्स एंकर हैं बल्कि टेलिविज़न होस्ट भी हैं. इसके अलावा वो एक जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. Zee News के लेख के अनुसार ज़ैनब का जन्म लाहौर, पाकिस्तान में हुआ.

ज़ैनब का परिवार क्रिकेट और राजनीति से जुड़ा है. उनके पिता नासिर अब्बास एक डोमेस्टिक क्रिकेटर थे. वहीं उनकी मां पाकिस्तान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ की वरिष्ठ सदस्य हैं.

2015 में उनका स्पोर्ट्स एंकरिंग का सफ़र शुरू हुआ. 2016 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान ज़ैनब को बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल के दौरान बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस तरह उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म पर पहचान मिली.