Bigg Boss के चाहने वाले भारत में बहुत लोग हैं. ये शो न सिर्फ़ हिंदी में बल्कि कई और भारतीय भाषाओं जैसे मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी टेलीकास्ट किया जाता है. शो अपने अलग कॉन्टेंट के साथ-साथ कई कंट्रोवर्सी के लिए भी जाना जाता रहा है. लेकिन, इस बार Bigg Boss में कुछ ऐसा हुआ जो आने वाले समय तक याद रखा जाएगा.
क्या था Bigg Boss Kannada का ये मामला जिसमें कंटेस्टेंट को बीच शो से पुलिस उठा ले गई?
हाल ही में बिग बॉस कन्नड़ 10 के कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष को रविवार के एपिसोड के दौरान शो के बीच में गिरफ्तार कर लिया गया. रियलिटी शो के अंदर कथित बाघ नख का पेंडेंट पहनने के लिए वन विभाग से मिली शिकायत के बाद संतोष को गिरफ्तार किया गया. इस गिरफ़्तारी की पुष्टि बेंगलुरु के उप वन संरक्षक रवींद्र कुमार ने की है. संतोष अब भी पुलिस हिरासत में हैं.
कौन हैं वर्थुर संतोष?
वर्थुर संतोष एक बिज़नेसमैन हैं और इस बार बिग बॉस कन्नड़ का हिस्सा बने थे. उन्होंने बाघ का नाखून पहना था जिसके बाद उन्हें शो से पुलिस ले गई. संतोष बेंगलुरु में गाय बेचने का काम करते हैं, साथ ही उनका रियल एस्टेट का काम भी है.
क्या है वो नियम जिसके लिए संतोष को गिरफ़्तार किया गया?
वन्यजीव अधियनियम 1972 के तहत किसी भी जानवर के अंग पहनना या उन्हें प्रदर्शित करना अपराध है. ये कानून बाघों जैसी धीरे धीरे गायब होने वाली प्रजातियों के लिए सख्त सुरक्षा प्रदान करता है. किसी भी व्यक्ति को इस अपराध के लिए तीन से सात साल तक की जेल हो सकती है.
संतोष की गिरफ़्तारी के बाद Bigg Boss Kannada ने क्या प्रतिक्रिया दी?
फिलहाल इस मामले में न ही शो के मेकर्स और न ही कंटेस्टेंट ने कोई प्रतिक्रिया दी है.