एक जवान जब वीरगति को प्राप्त होता है तो देश की करोड़ों आंखें नम होती हैं।

When a soldier is martyred, millions of eyes of the country become moist.

एक जवान जब वीरगति को प्राप्त होता है तो देश की करोड़ों आंखें नम होती हैं।

ऐसा ही मंजर आज मण्डी/नाचन के बरनोग गांव में देखकर मन पीड़ा से भर गया।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मण्डी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के बरनोग गांव से संबन्ध रखने वाले नायब सूबेदार राकेश कुमार जी के घर पहुंचकर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उनकी पीड़ा असहनीय है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

वीर सपूत एवं अमर बलिदानी राकेश कुमार के बलिदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।