ऑप्टिकल इल्यूजन व्यक्ति के दिमाग को टेस्ट करने का काम करता है. आज हम वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर शेयर किये गए एक भ्रामक तस्वीर से आपकी परिपक्वता का पता कर सकते हैं. पाठकों को तस्वीर में द्वीप या बिल्ली में से जो पहले दिखेगा उससे निर्भर करेगा कि दबाव के प्रति व्यक्ति की प्रतिक्रियाएं क्या होंगी और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को वो कैसे संभालता है.
ऊपर तस्वीर में एक बिल्ली का सिर और एक द्वीप नजर आ रहा है. यह सुझाव दिया जाता है कि आप दोनों में से जिस पर भी सबसे पहले ध्यान देते हैं वह आपके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देने का काम करेगा.
क्या आपको द्वीप/Island दिखा?
यदि द्वीप ने सबसे पहले आपका ध्यान खींचा तो यह दर्शाता है कि आप एक संवेदनशील और बहिमुर्खी शख्स हैं. एकांत को नापंसद करते हुए दोस्ती को बहुत महत्व देते हैं. दूसरे की स्वीकृति जीतने के लिए आप कभी-कभी अपना व्यवहार बदल सकते हैं.
दूसरी और जिन लोगों को पहली बार द्वीप नजर आता है तो ऐसे लोग बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णयों के संबध में बेहद अनिर्णायक होते हैं, खासकर तनावपूर्ण परिस्थितियों में फैसला नहीं ले पाते.
क्या आपको बिल्ली दिखी?
यदि बिल्ली के सिर की तस्वीर सबसे पहले नजर आती है तो यह एक ऐसे व्यक्तित्व को दर्शाता है जो असुविधाजनक स्थिति को ऐसे लोग हंसी में टाल देते हैं. ये लोग परिपक्व होते हैं, अक्सर स्थितियों को दूसरों के नजरिए से देखते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं.
दूसरी ओर जिन व्यक्तियों को सबसे पहले बिल्ली का सिर दिखाई दिया उन्हें बुरी तरह परेशान करने पर अत्यधिक क्रोधित हो सकते हैं. उनकी सीमाओं को कोई लांघता है तो उनका गुस्सा बेकाबू हो जाता है.