ऐसा क्या हुआ जिसके बाद महिला पर भड़क गया चीनी ड्राइवर? बोला- ‘मैं चीनी हूं, तुम भारतीय मूर्ख हो’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक चीनी कैब ड्राइवर एक महिला को भारतीय समझ कर उस पर नस्लीय टिप्पणी करता दिख रहा है. वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि दोनों की बहस एड्रेस और गलत रास्ते को लेकर शुरू हुई. जिसके बाद चीनी ड्राइवर महिला को एक भारतीय मान उसे भलाबुरा कहने लगा.

चीनी ड्राइवर ने महिला से की बदसलूकी

chinese cab driver Says to woman you indians are stupid Video Viral Instagram

महिला की पहचान जैनेल होइडेन के तौर पर हुई है. होइडेन ने ड्राइवर की बदसलूकी देख वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बाद में उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ड्राइवर को लगा कि वो भारतीय है, जिसके बाद वह बद्तमीजी पर उतर आया. जबकि महिला किसी अन्य देश से है. वीडियो के शुरुआत में महिला को कहते सुना जा सकता है कि, ‘नोटिफिकेशन गलत रूट पर चला गया, इसलिए ये शख्स नस्लवादी टिप्पणी करने लगा. इसने मुझे जिम्मेदार ठहराया. फिर वो मुझे भारतीय बोलने लगा.’

कहा- तुम भारतीय हो, मूर्ख हो

वीडियो में चीनी ड्राइवर को कहते सुना जा सकता है कि, ‘तुम भारतीय हो… तुम मूर्ख हो, मैं चीनी हूं, लोगों को पता है कि तुम भारतीय हो, मैं चीनी हूं, तुम लोग बहुत खराब कस्टमर होते हो.’ महिला ने बाद में कहा कि वह भारतीय नहीं, बल्कि सिंगापोरियन यूरेशियन है. महिला ने ये भी कहा कि, ‘वैसे यहां बहुत से सिंगापुरी भारतीय भी हैं, और तुम नस्लवादी हो.’

बेटी पर भी की टिप्पणी

Rs 9,000 Crore Bank Error Makes Chennai Taxi Driver A Billionaire, But Only For Half An Hourbusinesstoday

होइडेन ने अपने फेसबुक पेज पर बातचीत का एक वीडियो अपलोड किया है. जिसे बाद में एक टिकटॉक यूजर द्वारा अपलोड किया गया और अल्टरनेटिव साइट वेक अप सिंगापुर द्वारा शेयर किया गया. वीडियो में, चीनी ड्राइवर होइडेन की बेटी पर भी निशाना साधता है. होइडेन अपनी 9 साल की बेटी के साथ कैब में ट्रैवल कर रही थीं. चीनी ड्राइवर उनसे बहस के दौरान कहता है कि तुम लोग गैर कानूनी हो. वो कथित तौर पर टूटी फूटी अंग्रेजी में होइडेन की बेटी को भी निशाना बनाता है और उसकी बॉडी शेमिंग करने लगता है.

ड्राइवर कहता है कि, ‘तुम्हारे बेबी की लंबाई 1.35 मीटर से भी कम है. तुम मुझसे बहस मत करो.’ इसके बाद ड्राइवर ने लड़की को ‘अवैध’ कहा. बता दें कि सिंगापुर के कानून के अनुसार, यह ऊंचाई बच्चों की सीटों की आवश्यकता वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए है.

होएडेन ने मीडिया से कहा कि, ‘चाहे मेरी त्वचा काली हो, या भारतीय, या जो भी. उसने जो कहा वह अस्वीकार्य है. यह पूरी तरह से अनावश्यक था.’ घटना के बाद उनकी बेटी सहम गई है. होइडेन ने बताया कि उन्होंने इसकी इसकी शिकायत की है. क्योंकि ड्राइवर ने जो किया वो बहुत ज्यादा गैर कानूनी है. अब ड्राइवर की जांच की जा रही है.