25 वर्ष पहले की तरह सोलन का नज़र आ रहा मौसम  स्वास्थ्य की तरफ रखें ध्यान : एमएस 

सोलन में मौसम लगातार बदल रहा है कभी तेज़ धूप निकल रही है तो कभी बेहद ठंड का अनुभव हो रहा है।  इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इस मौसम में अधिक बीमारियां सभी को घेर लेती है।  यह दावा सोलन क्षेत्रीय अस्पताल  के नए एमएस डॉक्टर महेंद्र पाल ने  किया।  उन्होंने कहा कि ख़ास तौर पर बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने की आवश्यकता है।  अगर वह नहीं पहनते है  तो बुखार जुकाम और गले की बीमारियां उन्हें घेर सकती है।
अधिक जानकारी देते हुए एमएस डॉक्टर महेंद्र पाल  ने बताया कि ग्लबोल वार्मिंग के होने की वजह से  25 वर्ष पहले जैसा मौसम सोलन का था वैसा ही मौसम आज देखा जा रहा है।  जिस कारण अचानक बेहद ठंड हो चुकी है।  ऐसे में अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में गर्म सर्द होने से खांसी बुखार जैसी बीमारियां आम देखने को मिलती है  . लेकिन अगर ज़्यादा दिनों तक बुखार रहे तो तुरंत चिकित्स्क के सलाह लेने की आवश्यकता है।