लाहौल घाटी में मौसम ने बदली करवट घाटी में रात भर होती रही रूक रूक कर बर्फवारी । अभी भी बर्फवारी और वारिश का सिलसिला है जारी ।

 

समूचा इलाका एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से है ढका ।

मौसम में आई अचानक बदलाव के चलते तापमान में दर्ज की जा रही है गिरावट ।

घाटी के किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीर

घाटी में लगातार मौसम खराब रहने से पोलीहाउस में लगाए गए पनीरी की बढौतरी में भी पड़ रहा है असर

लाहौल उपमंडल को स्पीति से जोडने वाले कुंजम जोत में लगातार हो रही बर्फ वारी से सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य में भी हो रही है देरी
मौसम विज्ञान केन्द्र ने आने वाले एक दो दिनों में मौसम खराब रहने की जताई है सम्भावना।