लाहौल घाटी में मौसम ने बदली करवट

घाटी में रात भर बर्फवारी का दौर जारी रहा।

अभी भी आसमान घने बादलों से है घिरा

मौसम विज्ञान केन्द्र ने आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की जताई है सम्भावना।

बर्फवारी के चलते घाटी के तापमान में दर्ज की जा रही है भारी गिरावट

माईनस 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान।

समूचा इलाका एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से है ढका ।
अप्रैल के अंतिम दिनों में जनवरी का एहसास दिला रहा है मौसम।

पुलिस प्रशासन ने लोगों को आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करने की दी है सलाह।