जिला सोलन में लगातार बढ़ती दोपहिया वाहन दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। खासकर युवाओं द्वारा हेलमेट न पहनना हादसों का बड़ा कारण बन रहा है। कई युवाओं की जानें सिर्फ इसलिए चली गईं क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। इन घटनाओं से सबक लेते हुए केटीएम सोलन ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे गए और उन्हें हेलमेट की अहमियत समझाई गई। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की अध्यक्षता केटीएम सोलन के एमडी योगेश मित्तल ने की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस, होमगार्ड और आम नागरिकों को भी हेलमेट वितरित किए गए।
एमडी योगेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस हर दिन सड़कों पर हमारी सुरक्षा के लिए डटी रहती है, और समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए उन्होंने ट्रैफिक कर्मियों की हौंसला अफजाही के लिए भी उन्हें हेलमेट भेंट किए हैं। योगेश मित्तल ने कहा कि अगर हम सभी मिलकर ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट जैसे छोटे लेकिन जीवनरक्षक उपायों को अपनाएं, तो कई कीमती जानें बच सकती हैं।
बाइट योगेश मित्तल