नशे से  युवाओं को बाहर निकालेगा अकाल एकेडमी का  नशा निवारण केंद्र 

नशा मुक्ति अभियान को लेकर सोलन में आज रैली का आयोजन किया गया यह रैली अकाल नर्सिंग कॉलेज बडू साहिब द्वारा निकाली गई।  जिसमें नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । नरसीज़ ने  नारों के माध्यम से  सारे शहर को नशे से से लड़ने के लिए  जागरूक  किया। उन्होंने नारों  के माध्यम से बताया कि नशा किस तरह से युवाओं की जिंदगी को खोखला कर रहा है जिससे न  केवल उन्हें नुकसान हो रहा है। बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और युवा शक्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है इसलिए सभी को उन्होंने नशे से दूर रहने का  आह्वान  किया।
अधिक जानकारी देते हुए अकाल नर्सिंग कॉलेज की संयोजक इशा ठाकुर ने बताया कि  उनके संस्थान द्वारा समय-समय पर समाज को जागरूक करने का प्रयास  किया जाता है।  ईशा ने बताया कि जो युवा की नशे की दलदल में फंस चुके है उन्हें वहां से बाहर निकालने के लिए  उनके संस्थान द्वारा  नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है।  जो भी युवा नशा छोड़ना चाहता है तो उसे पूरा सहयोग शिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।  वहीँ समाज को जागरूक किया जा रहा है कि नशे से दूर रहे अन्यथा  युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।  बाइट इशा ठाकुर