सोलन में ‘सम्पूर्ण शिक्षा कवच’ बैठक आयोजित हुई, जिसमें शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने की और इसमें 9 बीपीओ, एक्सीलेंस स्कूलों और 8 पीएम श्री स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षा उपनिदेशक शामिल हुए।गणित और विज्ञान में कमजोर छात्रों को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीति तैयार की गई। अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिये अब विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कई स्कूलों में अध्यापकों और सुविधाओं की कमी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या को हल करने के लिए एप्स और स्टार्टअप्स का सहारा लिया जाएगा।‘फिलो स्टार्टअप’ ने प्रदेश में सोलन जिले को चुना है, जहां वे डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन क्लासेज और टेक्नोलॉजी-बेस्ड लर्निंग के जरिए बच्चों को गणित और विज्ञान में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि खासकर माइनिंग प्रभावित स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी।बाइट शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान