हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है। लेकिन इन दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटने का कार्य कांग्रेस सरकार ने ज़रूर किया है। उन्होंने कहा कि जो वादे और गारंटियां प्रदेश की जनता को सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने दी थी वह पूरी नहीं कर पाई। खजाने खाली होने के रोना अलापती सरकार अपने नेताओं के लिए खजाने खाली करती रही।
पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने तीखे तंज कस्ते हुए कहा कि दो वर्षों कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किए है उसकी चार्ज शीट बना कर राज्यपाल और कांग्रेस हाई कमांड को सौपेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि मित्रो की सरकार चल रही है। सभी मित्रों को फायदा पहुंचाया गया। उन पर धन पानी की तरह बहाया गया . वहीं सेवानिवृत कर्मचारियों की अनदेखी हुई। किसी भी तरह की सुविधाएं उन्हें समय पर नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो चुका है।