शहर में पानी की समस्या बरकरार,सोमवार को निगम के पास पहुंचा 20 लाख गैलन पानी

 

शहर के सात वार्डों के कुछ हिस्सों में किया गया वितरित

 

सोलन शहर में लगातार पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, इस कारण लोगों को 5 से 6 दिनों के बाद पानी की सप्लाई मिल पा रही है। इन दिनों गौड़ा में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पानी की समस्या देखने को मिल रही है,जहां पर 5 से 6 दिन के बाद लोगों को पानी मिल पा रहा है।

सोमवार को निगम के पास 20 लाख गैलन पानी पहुंचा है जिसके माध्यम से शहर के सात वार्डों में निगम द्वारा पानी दिया जा रहा है। निगम की मेयर उषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गौड़ा में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से यह पानी की दिक्कत आ रही है जिसे टेक्निकल स्टाफ द्वारा ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

बीते कल रविवार को पानी का कट लगाने की वजह से आज निगम के पास 20 लाख गैलन पानी पहुंचा है जिसके माध्यम से शहर के सात वार्डों जिनमे वार्ड नंबर 14,2,12,6,13,11,3 शामिल है वहां पर कुछ हिस्सों में पानी दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बारिश कम होने की वजह से शहर में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है और गर्मियों के दिनों में भी यह दिक्कत सामने आ सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जहां भी ओवरफ्लो टंकियां होती है उसे न होने दे,वरना निगम इस पर कड़ा संज्ञान लेगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की वितरण प्रणाली को बेहतर करने का प्रयास भी निगम की ओर से किया जा रहा है।