सोलन शहरवासियों को पांच दिनों बाद लम्बे समय के लिए दिया जा रहा पानी

Water is being given to the residents of Solan city for a long time after five days

माना शहर में पानी की कमी है लेकिन इतनी भी कमी नहीं है कि सोलन शहर वासियों को गुजारा करना मुश्किल हो  रहा है।  यह बात नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने कही।  उन्होंने कहा कि सोलन शहर वासियों को पीने का पानी मिले इसको लेकर वह पूर्ण रूप से संवेदनशील है। शहर वासियों को पीने का पानी  प्रचुर मात्रा में मिले इसको लेकर वह दिनरात मेहनत कर रहे है।  आईपीएच विभाग जैसे ही नगर निगम को पानी उपलब्ध करवाता है वह तुरंत शहर वासियों को पानी उपलब्ध करवा रहे है।  उन्होंने कहा कि बीच में कुछ दिन पानी की बेहद कमी हुई थी लेकिन अब पानी की व्यवस्था को सुचारु किया जा रहा है।
नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने  कहा कि आज के समय में पांचवें और छठे दिन शहर वासियो को नगर निगम पानी उपलब्ध करवा रहे है। जिस दिन  शहर वासियों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है तो  काफी घंटों तक पानी उपलब्ध करवाया जाता है ताकि सभी शहर वासी अपनी पानी की टैंकियाँ भर लें।  यही वजह है कि ज़्यादातर शहर वासियों की टंकियां भरी हुई है। लेकिन कुछ लोग जिनके घरों में पानी कम प्रेशर के कारण नहीं चढ़ पा रहा है उन्हें थोड़ी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है।  जिसका समाधान भी वह जल्द निकाल लेंगे।