सोलन में गहरा सकता है जल संकट इलेक्ट्रिक पैनल जलने से नगरनिगम को स्पलाई हुई बंद
सोलन। सोलन में आगामी दिनो में पेयजल संकट गहरा सकता है। देर रात नगरनिगम सोलन को पानी की स्पलाई करने वाले अश्वनी खड स्थित जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में शार्ट सर्किट से इलैक्ट्कि पैनल जल गया । जिस वजह से आगामी दिनो में सोलन शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है व लोगो को पानी की बूंद बूंद का मोहताज होना पड सकता है। इसके लिए नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा ने लोगो से आग्रह किया है कि वह पानी की बूंद बूंद का सदुपयोग करें।
नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा ने बताया कि देर रात उन्हें जल शक्ति विभाग से सूचना मिली की उनका इलैक्ट्कि पैनल शॉट सर्किट के कारण जल गया है। जिस वजह से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी । महापौर ने बताया कि लोग जल की एक एक बूद का सदुपयोग करे व नगर निगम को भी लीकेज बारे अवगत करवाये ताकि लीकेज को भी रोका जा सके व अपनी टंकियों के बॉल भी ठीक करवाये।