सोलन शहर में पानी की किल्लत लगातार गंभीर होती जा रही है। सर्दियों के मौसम और पर्याप्त बारिश के बावजूद पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इस अव्यवस्था को लेकर शहर के प्रमुख व्यवसायियों विजय दुग्गल और मुकेश गुप्ता ने प्रशासन व नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाते हुए इसे घोर लापरवाही करार दिया है।विजय दुग्गल और मुकेश गुप्ता का कहना है कि गिरी और अश्वनी खड्ड जैसे जल स्रोतों में पर्याप्त पानी होने के बावजूद शहर में तीन से चार दिन बाद पानी की सप्लाई दी जा रही है। यह समस्या अब पूरे साल बनी रहती है, जिससे आम जनता, खासकर महिलाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विजय दुग्गल ने कहा कि पानी की कोई कमी नहीं है, यह केवल प्रशासन की नाकामी है और बिना पूर्व सूचना के सप्लाई बंद कर दी जाती है। उन्होंने ने बताया कि वितरण प्रणाली में खामियों के कारण 35 से 40 प्रतिशत पानी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने 17 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही, लेकिन हालात जस के तस हैं। दोनों व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा और इसका असर आगामी नगर निगम चुनावों में देखने को मिलेगा।