सोलन शहर पानी की भीषण कमी से जूझ रहा है। शहर के कई वार्डों में 5-6 दिनों तक नल सूखे पड़े हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने सरकार और जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोलन शहर की जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है, लेकिन सरकार तमाशबीन बनी बैठी है। जल शक्ति विभाग की नाकामी अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार गाद और बिजली की समस्या का बहाना बनाकर विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। लाइट जाती है तो लिफ्ट बंद हो जाती है और शहर को पानी नहीं मिल पाता।
शैलेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया कि जब आईपीएच विभाग द्वारा तीन पर्कुलेशन टैंक बनाए है। जिस पर करोड़ों रूपये खर्चे गए है। तो इन टैंको से गाद की समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाला गया? उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक ओर धर्मपुर और कसौली को योजनाओं के तहत पानी मिल रहा है, वहीं सोलन शहर को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है।शैलेंद्र गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो शहर में पानी को लेकर हाहाकार मच सकता है। उन्होंने जल शक्ति विभाग से त्वरित और स्थायी हल की मांग की है, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने की बात भी कही।