सोलन: सोलन नगर निगम क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की स्थिति में बीते एक महीने के दौरान उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। नगर निगम की आयुक्त एकता कपटा ने कचरा निष्पादन की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि अब कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक तेज और व्यवस्थित हो गई है। आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 25 टन कचरा एकत्रित होता है, जबकि इसके मुकाबले कचरा निष्पादन स्थल से प्रतिदिन करीब 100 टन आरडीएफ भेजा जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन दो से तीन वाहन कचरा लेकर साइट से बाहर भेजे जा रहे हैं, जिससे पुराने कचरे का निपटान भी तेजी से हो रहा है।नगर निगम की आयुक्त एकता कपटा ने बताया कि हाल ही में कचरा प्रबंधन का वेंडर बदला गया था, जिसके कारण नए सिस्टम को स्थापित करने में कुछ समय लगा। अब स्थिति सामान्य हो रही है। साइट पर नया वे ब्रिज लगाया जा रहा है, जिससे कचरे का सही वजन दर्ज किया जा सकेगा। इसके साथ ही एक नया श्रेडर भी साइट पर पहुंच चुका है और जल्द ही इसे स्थापित कर दिया जाएगा।फिलहाल आरडीएफ को मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भेजा जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि श्रेडर के चालू होने के बाद हिमाचल प्रदेश के स्थानीय सीमेंट प्लांट, जैसे अंबुजा, इस सामग्री को लेने के लिए तैयार हैं। राहत की बात यह है कि सीमेंट कंपनियां परिवहन का खर्च स्वयं उठाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी होते ही कचरा निस्तारण की गति और अधिक बढ़ेगी।