: राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित दलीप सिंह वर्मा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी में बुधवार को जोरदार स्वागत हुआ। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल रवि के पंवर सहित स्टाफ के सदस्यों व बच्चों ने फूल-मालाओं से उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल रवि पंवर ने इस उपलब्धि के लिए दलीप सिंह वर्मा को बधाई दी और कहा कि यह वासनी स्कूल सहित क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि दलीप सिंह वर्मा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दलीप सिंह वर्मा से प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षक भी उनका अनुसरण करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में तत्पर रहेंगे। उन्होंने दलीप सिंह वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि उन्हें अध्यापन कार्य करते हुए 25 साल हो गए हैं। उनका कहना था कि शिक्षक को न केवल बच्चों की पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से काम करना चाहिए। दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि में वासनी स्कूल के प्रिंसपिल रवि पंवर के अलावा स्कूल स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है।
बता दें कि इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से 14 अध्यापकों को बीते दिन राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें जिला सिरमौर से एकमात्र पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल वासनी के प्रवक्ता अंग्रेजी दलीप सिंह वर्मा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह क्षेत्र व जिला सिरमौर के लिए गौरव की बात है।