सोलन शहर के वार्ड नं 17 में समय पर नही उठ रहा कूड़ा, बीमारी होने का बढ़ रहा खतरा, लोग बोले नगर निगम दें समस्या पर ध्यान

सोलन शहर के वार्ड नंबर 17 में नगर निगम के शहर को साफ-स्वच्छ रखने के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। यहां पर दो-तीन दिनों के बाद भी कूड़ा नहीं उठ रहा है। वहीं जो कूड़ा डस्टबिन में फेंका गया है उससे बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आवारा कुत्ते कूड़े को इधर-उधर बिखेर देते हैं। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को करीब 1 बजे मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर निगम को चाहिए कि वह रोजाना कूड़ा उठाने के लिए वार्ड में आए ताकि इस तरह की परेशानी लोगों को नही हो सके।