Wagh Bakri Chai Owner Death: नहीं रहे वाघ बकरी चाय के 50 वर्षीय मालिक पराग देसाई, मॉर्निग वॉक पर कुत्तों ने किया था हमला

Indiatimes

वाघ बकरी चाय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई (Wagh Bakri Chai Executive Director Parag Desai Death) की आज सुबह निधन की ख़बर आई है. 15 अक्टूबर को देसाई मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जहां उन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. देसाई 50 साल के थे.

कुत्तों के हमले के बचते हुए फिसल गए

दरअसल 15 अक्टूबर को जब देसाई मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन पर कुत्तों ने हमला किया. ख़ुद को इस अटैक से बचाने के चक्कर में वो फिसल कर गिर गए और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया. पिछले एक हफ़्ते से अहमदाबाद में उनका इलाज चल रहा था जिसके बाद रविवार को उनका निधन हो गया. इसकी पुष्टि अहमदाबाद मिरर ने अपनी रिपोर्ट में की.

इस हादसे के बाद पराग देसाई को फ़ौरन शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. उनकी सर्जरी Zydus Hospital में हुई. अफ़सोस, उन्हें बचाया न जा सका. पराग देसाई रसेस देसाई के बेटे हैं. रसेस वाघ बकरी ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर की पोज़िशन में थे. पराग के ज़िम्मे सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम था. पराग ने न्यूयॉर्क के लॉन आइलैंड यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई पूरी की थी.

अंग्रेज़ों के रंगभेद का जवाब थी वाघ बकरी चाय

wagh bakri desh gujarat

नारानदास देसाई ने 1892 में डर्बन, दक्षिण अफ़्रीका में 500 एकड़ चाय का बगान ख़रीदा. अफ़्रीका उस दौर में अंग्रेज़ी हुकूमत के क़ैद में था. नारनदास को भी अपने रंग और नस्ल की वजह से कई तरह के अन्याय और भेदभाव का सामना करना पड़ा. सफ़लता सीढ़ियां की चढ़ते नारनदास के लिए भेदभाव के जाल कम नहीं हुए. महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानने वाले नारनदास 1915 में भारत लौट आए. उनके पास सिर्फ़ कुछ सामान और बापू की लिखी हुई एक चिट्ठी थी.

कंपनी के नाम और Logo के पीछे की सोच

नारनदास की कंपनी वाघ बकरी चाय के Logo में एक बाघ बना है और एक बकरी. और ये दोनों ही एक ही प्याली से चाय पीते हैं. एक लेख के अनुसार, गुजराती में बाघ को ‘वाघ’ कहते हैं और बकरी यानी बकरी. ये चिह्न एकता और सौहार्द का प्रतीक है. इस चिह्न में बाघ यानी उच्च वर्ग के लोग और बकरी यानी निम्न वर्ग के लोग. दोनों को एकसाथ चाय पीते दिखाना लोगों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है. सामाजिक एकता का प्रतीक है इस चाय कंपनी का Logo.

आप वाघ बकरी चाय के इतिहास और इसकी कहानी यहां पढ़ सकते हैं: