राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह 9:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान करने के लिए सुबह ही विधायक विधानसभा पहुंच रहे है। सुधीर शर्मा राजेंद्र राणा सहित कांग्रेस के विधायक मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष और जयराम ठाकुर भी अपना मतदान कर चुके हैं इसके अलावा भाजपा के अन्य विधायक भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं हालांकि मतदान 3 बजे तक होगा लेकिन विधायक सुबह ही मतदान करने पहुच रहे है। दोनों दलों के उम्मीदवार भी विधानसभा पहुचे है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत उन्होंने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है राज्यसभा के लिए ऐसा नहीं है कि सर्वसम्मति से ही हर बार चुनाव हो । पहले भी कई बार चुनाव हो चुके हैं हालांकि कांग्रेस के पास में बहुमत है लेकिन विधायक अपनी अंतर आत्मा की आवाज से अपना वोट देंगे उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस के पास बहुमत है लेकिन गणित बिगड़ने में समय नहीं लगता है क्योंकि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
बता दे राज्यसभा के लिए हिमाचल की एक सीट हाल ही में खाली हुई थी और इसको लेकर मतदान हो रहा है कांग्रेस के पास हालांकि बहुमत है कांग्रेस के पास 40 विधायक है जबकि भाजपा के पास 25 और तीन निर्दलीय हैं इसके बावजूद भाजपा ने अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारा है ।