सिरमौर जिला में कम मतदान प्रतिशत वाले 24 मतदान केन्द्रों पर विशेष फोकस
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के उददेश्य से जिला की 259 पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा मंडल, स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में इस बार कम से कम 75 प्रतिशत मदान का लक्ष्य रखा गया है
:सुमित खिमटा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश में मिशन 414 के तहत ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है जहां पर लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान प्रतिशतता 60 प्रतिशत से कम रही थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला में 589 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 24 ऐसे मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता 60 प्रतिशत से कम रही थी। इसमें कम मतदान प्रतिशतता वाले मतदान केन्द्रों में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 9, पावंटा में 3, नाहन में एक, श्री रेणुका जी में 10, पच्छाद में एक मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन चिन्हित मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी विशेष गतिविधियां चलाई जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकें।