सोशल मीडिया की दिखने वाली हर चीज सच नहीं होती। इसलिए हर चीज को बारीकी से देखना चाहिए। वैसे भी तकनीक और AI के जमाने में कुछ भी संभव है। ताजा वीडियो एक मगरमच्छ का है, जिसके जबड़े से एक शख्स जिंदा बाहर आता दिख रहा है। लेकिन सच क्या है ये वीडियो में देख लीजिए।
क्रिएटिविटी और तकनीक का शानदार मेल
सोशल साइट्स पर इस वीडियो के शेयर होते ही लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि मगरमच्छ ने एक इंसान को जिंदा निगल लिया था, और वह उस इंसान के रेस्क्यू का वीडियो देख रहे हैं। लेकिन जब लोगों ने इस वीडियो को ध्यान से देखा, तो उन्हें महसूस हुआ कि असलियत कुछ और ही है। दरअसल ये क्रिएटिविटी और तकनीक का शानदार मेलजोल है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है।
असली समझ लिया रोबोट मॉडल को?
ये एक रोबोट मॉडल है, जो बिल्कुल असली मगरमच्छ की तरह नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘रोबोट क्रोकोडाइल’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इसे अभी तक छह लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने पोस्ट पर मजेदार कमेंट में लिखा, “हां, बिल्कुल! अब ईर्ष्यालु लोग दावा कर रहे हैं कि ये सिर्फ एक प्लास्टिक का नकली मगरमच्छ है।” एक शख्स ने लिखा, “मगरमच्छ पहले ही मर चुका है, उसका जबड़ा पहले ही टूट चुका है और उसमें कोई हलचल नहीं है।” कुछ लोगों का कहना है कि मगरमच्छ को मारकर शख्स को बाहर निकाला गया है। कुछ लोग इसे शानदार तकनीक बता रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि ये वीडियो मरे हुए मगरमच्छ के साथ लिया गया है।