वीआईपी चोर ने लक्क़ड बाज़ार में मोबाईल की दूकान पर की आठ लाख की चोरी, कैमरे में हुआ कैद 

सोलन के लक्कड बाज़ार में आज सुबह करीबन साढे छे बजे एक  वीआईपी  चोर ने  मोबाइल   की दूकान को निशाना बनाया।  इस चोर को वीआईपी इस लिए कह रहे है क्योंकि मोबाईल की दूकान में कई कंपनियों के मोबाइल मौजूद थे लेकिन इस वीआईपी चोर ने केवल apple के मोबाइलों पर ही हाथ साफ किया।  यह चोर अपने साथ गैंती लेकर आया और दूकान का पहले ताला  तोडने लग गया।  ताला तोडते समय शटर का कुंडा टूट गया। जिस से शटर खुल गया।  यह शातिर चोर आराम से दुकान में घुसा और बडे इत्मीनान से  मोबाइलों को एक झोले में डालने लग गया। फिर उसकी नज़र स्मार्ट watches पर पडी फिर उसने वो चोरी की और फिर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। शोर की आवाज़ सुन कर साथ के घर वाला पडोसी नीचे आया लेकिन तब तक चोर वहां से रफूचक्कर हो गया था। लेकिन यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है चोर की शकल भी उसमें साफ़ दिखाई दे रही है।  इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अधिक जानकारी देते हुए दूकान के मालिक शुभी बंसल ने बताया कि वह दो दिन पहले ही  मोबाइल   का स्टॉक लेकर आया था।  जिसमें करीबन पैंतीस मोबाइल थे।  जिस पर चोर हाथ साफ़ कर गया है। शुभी ने कहा कि  चोरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढते ही जा रहे है।  बाज़ार के बीचोबीच सुबह  सुबह ही  चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जो एक चिंता का विषय है। ऐसा लग रहा है कि चोरों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है।  इन पर सख्ती करने की आवश्यकता है।