जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पंचायतों को ग्रामीणों ने भाजपा भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रयुक्त विधायक रणधीर शर्मा की अगुवाई में जिला उपयुक्त बिलासपुर आबिद सादिक हुसैन को ज्ञापन सौम्पा इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक रणधीर शर्मा ने कहा
भानुपल्ली बरमाणा रेलवे लाईन के निर्माण में लगी कम्पनियों द्वारा लापरवाही बरतने से स्थानीय जनता का भारी नुकसान होने का रहा है जिसके कारण वे अनेक तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं l
जिला मुख्यालय परिसर की ओर आते समय ग्रामीणों ने रेलवे कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की l
1) स्वाहण पंचायत के गाँव खैरियों, कोठीपुरा पंचायत के गॉव न्याई सारली गाँव की पालंगरी न्याई सारली में रेलवे सुरंगों में ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घरों को दरारे आ गई हैं। कम्पनी को बार-बार बोलने के बावजूद भी न तो ब्लास्टिंग रोकी जा रही है और न ही लोगों के नुकसान की भरपाई हो रही है।
2) टाली पंचायत के गाँव टाली सम्पर्क सडक से रेलवे लाईन जाएगी जिसके कारण इस गाँव का सम्पर्क पंचायत मुख्यालय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला 4 लेन आदि से कट जाएगा। इसलिए उस स्थान पर ओवर ब्रिज बनाये जाने की माँग की गई थी जिसके लिए कम्पनी के अधिकारी आनाकानी कर रहे है।
3) कोठीपुरा पंचायत के गाँव न्याई सारली की पालंगरी बल्ह में रेलवे लाईन के निर्माण से एक तो गाँववासियों के शमशानघाट का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी मुरम्मत नहीं की जा रही और यहाँ से 4 लेन नजदीक होने के बावजूद भी सम्पर्क मार्ग नही है जिसकी भी मॉग की जाती है।
4) रेलवे सुरंगों के निर्माण से कई पेयजल के स्रोत सूख गए हैं वहाँ पर पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाऐ
5) रेलवे निर्माण में लगी कम्पनी में बाहर के लोगों को काम दिया जा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कम्पनी को निर्देश दें कि स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाऐ।