नालागढ़ के तहत बघेरी टोल बैरियर के विरोध में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर किया रोष प्रदर्शन

ग्रामीणों ने टोल बैरियर ठेकेदार पर लगाए मनमर्जी पांच लोकल पंचायत के लोगों की गाड़ियों से जबरन टोल टैक्स वसूली के आरोप
दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर टोल बैरियर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

अप्रैल माह से जब से उपमंडल नालागढ़ के तहत बघेरी टोल बैरियर के ठेकेदार का ठेका बदला है और नए ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी के चलते अब ग्रामीणों को परेशान किया जा रहे हैं और पांच पंचायत के लोकल लोगों की गाड़ियों से जबरन टैक्स वसूलने के भी ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि पहले एसडीएम नालागढ़ को भी इस बाबत शिकायत की गई थी लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से लोकल गाड़ियों के मालिकों से टैक्स वसूला जा रहा है इसके चलते हैं ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एक अन्य रास्ते से गाड़ियां निकाल शुरू की तो अब उस रास्ते को बंद करने की ठेकेदार द्वारा कोशिश की जा रही है।

जिसके चलते दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर टोल बैरियर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी का रोष व्यक्त किया। आपको बता दें कि इस मौके पर ग्रामीणों के समर्थ में नालागढ़ के विधायक कृष्ण लाल ठाकुर समेत पूर्व विधायक लखविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तयार करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और सरकार की होगी।