सोलन के शील गाँव में लगने जा रही फार्मा कम्पनी का गांववासी कर रहे विरोध 

Villagers are opposing the pharma company which is going to be set up in Sheel village of Solan.

सोलन के शील  गांव के लोग आज स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से मिले उन्होंने मंत्री को बताया कि उनके गांव में फार्मा उद्योग की स्थापना की जा रही है अगर यह उद्योग उनके गांव में लगता है तो उनके गांव का पर्यावरण और कृषि दोनों पर प्रभाव पड़ेगा इसलिए वह चाहते हैं कि किसी भी सूरत में यह फार्मा इंडस्ट्री के गांव में नहीं लगनी चाहिए वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे उन्होंने कहा कि नियमों को दरकिनार कर फार्मा उद्योग को जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है जो उचित नहीं है
गांव वासियों ने विरोध करते हुए कहा कि गांव के बीचो-बीच निजी जमीन पर फार्मा उद्योग स्थापित करने की तैयारी की जा रही है अगर यह फार्मा की कंपनी उनके गांव में स्थापित होती है तो उसे निकालने वाला पानी उनके प्राकृतिक स्रोत खराब कर सकता है वहीं पास में ऐतिहासिक मंदिर भी है जिसकी पवित्रता पर भी असर पड़ेगा उन्होंने कहा कि उद्योग से निकलने वाला धुआं और केमिकल उनकी खेती को भी प्रभावित करेंगे इसलिए वह इसका पर जोर विरोध करते हैं यह कंपनी किसी भी सूरत में यहां नहीं लगनी चाहिए उन्होंने कहा कि बेशक फार्मा उद्योग गांव को रोजगार उपलब्ध करवाएगा लेकिन यह रोजगार युवाओं का जीवन भी रोगी बना देगा