Vikrant Massey की 12th Fail पसंद आई तो Netflix, Prime, Zee5 पर ये 10 फ़िल्में देख डालिए

If you liked Vikrant Massey 12th Fail watch these films on netflix prime video zee5

विक्रांत मैसी की 12th Fail (Vikrant Massey 12th Fail) छा गई. UPSC और अन्य सरकारी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले Aspirants समेत हर किसी को ये फ़िल्म पसंद आ रही है. फ़िल्म की कहानी इमोशन्स की रोलर कोस्टर राइड है. विधू विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी ने मिलकर स्क्रीन पर ऐसा जादू कर दिया है कि कुछ लोग दोबारा ये फ़िल्म देखने जा रहे हैं क्योंकि वो OTT रिलीज़ का इंतज़ार नहीं कर पा रहे.

IAS मनोज की रियल स्टोरी पर बेस्ड 12th Fail अगर आपके दिल को छू गई तो आपको ये फ़िल्में भी ज़रूर देखनी चाहिए.

01. Taare Zameen Par

पढ़ाई और मोटिवेशन की बात करें तो जो पहली फ़िल्म दिमाग में आती है वो है Taare Zameen Par. ये कहानी है एक लड़के की जो स्कूल में अच्छे मार्क्स नहीं लाता, फलस्वरूप उसके माता-पिता उसे खुद से दूर कर देते हैं बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं. नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म में आमिर ख़ान, दरशील सफ़ारी नज़र आए. कहानी अमोल गुप्ते ने लिखी और निर्देशन आमिर ख़ान ने किया.

कहां देखें: Netflix

02. Nil Battey Sannata

मां और बेटी की प्यारी सी कहानी. एक बेटी पढ़ाई-लिखाई छोड़ देती है क्योंकि उसे लगता है कि सिर्फ़ अमीरों के बच्चे ही पढ़-लिखकर कुछ बन पाते हैं. अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए मां कड़ी मेहनत करती है, यहां तक कि खुद स्कूल जाना शुरू करती है. फ़िल्म में स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला, रत्ना पाठक, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नज़र आए हैं. फ़िल्म की कहानी अश्विनी अय्यर तिवारी, नीरज सिंह, प्रांजल चौधरी और नितेश तिवारी ने लिखी. फ़िल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है.

कहां देखें: Jio Cinema, Zee5, Prime Video, YouTube (Paid)

03. I am Kalam

I am KalamI am Kalam I Pic Credit: Prime Video

ये फ़िल्म कितनी भी बार देखो, मन नहीं भरेगा, ऐसा हम नहीं कुछ फ़िल्मी फ़ैन्स कहते हैं. कहानी है छोटू नाम के बच्चे की जो मज़दूरी करता है. उसका सिर्फ़ एक ही सपना है डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तरह बनना. फ़िल्म में हर्ष मायर, गुलशन ग्रोवर, हुसैन साद नज़र आए हैं.

फ़िल्म का निर्देशन नील माधव पांडा ने किया है, कहानी संजय चौहान ने लिखी है.

कहां देखें: Prime Video, YouTube (Paid), Apple TV (Paidz

04. 3 Idiots

3 Idiots3 Idiots I Pic Credit: Instagram

बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों से एक है, 3 Idiots. चेतन भगत की किताब Five Point Someone, लद्दाख के जीनियर सोनम वांगचुक की लाइफ़ पर आधारित फ़िल्म. फ़िल्म का स्क्रीनप्ले अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी ने लिखा था. निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया. फ़िल्म में आमिर ख़ान, माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, ओमी वैद्य और बोमन इरानी जैसे कलाकार नज़र आएं.

कहां देखें: Prime Video, YouTube (Paid), Apple TV (Paid)

05. Super 30

बिहार के टीचर आनंद कुमार की लाइफ़ पर आधारित है फ़िल्म Super 30. फ़िल्म दुनियाभर में सुपर डुपर हिट साबित हुई और साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी बनी. फ़िल्म की कहानी संजीव दत्ता ने लिखी और निर्देशन विकास बहल का है. फ़िल्म में ऋतिक रोशन, म्रुणाल ठाकुर, नंदिश संधू, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नज़र आए हैं.

कहां देखें: Disney+ Hotstar

06. Hichki

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी मोटवेश्नल स्पीकर और एजुकेटर Brad Cohen की किताब Front of The Class से प्रेरित है  Hichki की कहानी. Tourette Syndrome से पीड़ित नैना माथुर एक टीचर बनना चाहती है लेकिन उन्हें बार-बार रिजेक्ट किया जाता है. आखिर में उन्हें एक क्लास मिलती है – 9F. फ़िल्म में रानी मुखर्जी नज़र आई हैं. फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है.

कहां देखें: Prime Video, YouTube (Paid), Apple TV (Paid)

07. Pareeksha

ये फ़िल्म इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर सवाल करती है. फ़िल्म की कहानी एक आम रिक्शावाले के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे को प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्ती करवाना चाहता है.

फ़िल्म में आदिल हुसैन, प्रियंका बोस, संजय सुरी, शैर्य दीप और शुभम झा नज़र आए हैं. फ़िल्म की कहानी प्रकाश झा ने लिखी और निर्देशन भी उन्हीं का है.

कहां देखें: Zee5

08. Hindi Medium

ये कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी का एडमिशन एक अंग्रेज़ी स्कूल में करवाने की कोशिश करता है.

फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान, सबा कमर, दिशिता सहगल, दीपक डोबरियाल और अमृता सिंह नज़र आए हैं. फ़िल्म की कहानी साकेत चौधरी ने लिखी है और निर्देशन भी उन्हीं का है.

कहां देखें: Prime Video

09. English Vinglish

होममेकर और कैटरर शशि की अंग्रेज़ी अच्छी नहीं है, उसके पति और बच्चे हमेशा उसका मज़ाक उड़ाते हैं. हंसकर सबका कहा मानने वाली शशि ने आखिर में अपनी ज़िन्दगी की डोर खुद अपने हाथों में लेने की ठानी और इंग्लिश सीखना शुरू किया. फ़िल्म में श्रीदेवी, आदिल हुसैन, प्रिया आनंद जैस कलाकर नज़र आए हैं. फ़िल्म की कहानी गौरी शिंडे ने लिखी है और निर्देशन भी उन्हीं का है.

कहां देखें: Jio Cinema, Zee5, Prime Video, YouTube (Paid)

10. Vaathi

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के फ़िल्म टीचर-एक्टिविस्ट के रंगैया के जीवन से प्रेरित है. फ़िल्म के निर्देशक Venky Atluri ने उनसे बात-चीत की और उनकी लाइफ़ पर फ़िल्म बनाई है. एजुकेशन सिस्टम में जो समस्याएं हैं फिल्म उसी पर बात करती है. फ़िल्म में धनुष ने टीचर का रोल किया है.