हिमाचल सरकार के सबसे युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में केक काटकर मनाया 35वां जन्मदिन

Vikramaditya Singh, the youngest minister of Himachal government, celebrated his 35th birthday by cutting a cake at Congress State Office Rajiv Bhawan.

वर्तमान हिमाचल सरकार में सबसे युवा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का आज 35वां जन्मदिन है. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जनता, अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.

जन्मदिन के मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों, अपने निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण और कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि वह अपना दायित्व निभाते हुए प्रदेश के मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी मजबूती के साथ करने का प्रयास कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संयोग से उनके जन्म के दिन ही केंद्र से एक बड़ा तोहफा प्रदेश को मिलने वाला है. केंद्र से मदद आने की जानकारी उन्हें मिली है. आधिकारिक पुष्टि होते हुए ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर वह निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रदेश को 500 करोड़ की मदद देने का किस्सा भी याद किया. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत है.

वहीं हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने और नायब सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर विक्रमादित्य सिंह नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव से कांग्रेस को बहुत उम्मीद थी लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए. उन्होंने कहा कि चुनाव में कहां खामियां रही इसको लेकर पार्टी का हरियाणा यूनिट और पार्टी हाई कमान आकलन करेगा. विक्रमादित्य सिंह ने उम्मीद जताते हुआ है कहा कि हरियाणा की नई सरकार हिमाचल और हरियाणा के आंतरिक मसलों पर हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए दोनों प्रदेशों के हितों के लिए काम करगी उन्हें उम्मीद है